आजमगढ़, अक्टूबर 24 -- उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के जहानागंज क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो बदमाशाें को घायल हालत में अस्पताल भेजा गया है। सभी गिरफ्तार आरोपी चार दिन पूर्व विवेक हत्याकांड में नामजद है । हत्या की बाद से ही यह सभी फरार चल रहे थे । इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम में गठित की गई थी और तभी से इनकी तलाश थी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित