आजमगढ़, नवम्बर 29 -- उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के महुआरी मठिया गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की पेचकस से गोंदकर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि घटना रात शुक्रवार और शनिवार की लगभग 12 बजे मध्यरात्रि की है। सुनील यादव और सुनीता यादव (35) के बीच पहले से ही घरेलू कलह चल रही थी। शुक्रवार रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। सुनील ने पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि आवेश में आकर उसने पास में रखे एक धारदार पेंचकस से निर्ममतापूर्वक सुनीता के गले और शरीर के विभिन्न हिस्सों पर इस कदर वार किया कि सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के समय पति-पत्नी के तीन बच्चे हर्ष यादव (16), अंशिका यादव (14), प्रिंस यादव (8) घर में ही मौजूद थे। माता-पिता का विवाद और बाद में हिंसक हमला देख बच्चे डर के मारे किसी तरह कमरे में सिमट गए। चीख-पुकार की आवाज बाहर आई लेकिन आसपास के लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले ।

घटना के बाद होश संभालते हुए सबसे बड़े बेटे हर्ष ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तरवां पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पहुँचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल की गहन जांच कर साक्ष्य एकत्र किए। शुरुआती जांच से स्पष्ट हुआ कि घटना अत्यंत क्रूरता के साथ अंजाम दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित