आजमगढ़ , दिसंबर 18 -- उत्तर प्रदेश मे आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर क्षेत्र में गुरुवार सुबह घने कोहरे के बीच ट्रक की चपेट में आने से कार सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मुबारकपुर थाना क्षेत्र में मेरठ से बनारस जा रही एक ईको कार ट्रक से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है । यह सभी मेरठ जिले के सरघना थाना क्षेत्र के थे, जो वाराणसी जा रहे थे ।
पुलिस क्षेत्रधिकारी आस्था जायसवाल ने बताया कि आज सुबह आठ बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 254 नम्बर किलोमीटर पर आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर के पास आज सुबह कोहरे में सड़क हादसे एक कार ट्रक से टकरा गई ,जिसमें पिता पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पत्नी,बेटा, बेटी व ड्राइवर समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित