आजमगढ़, अक्टूबर 28 -- उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में छठ पर्व की खुशियों के बीच तीन परिवारों में मातम छा गया।
जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के भदया गांव में छठ पूजा के दौरान मंगलवार की सुबह पोखरे में डूबने से तरछा निवासी 14 वर्षीय मनीष यादव की मौत हो गई। मनीष के परिवार के लोग तरछा गांव में पूजा करने गए थे ,इस दौरान पोखरी में पैर फिसलने से किशोर डूब गया और जब तक उसको बाहर निकाला जाता, उसकी मौत हो चुकी थी ।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के पौहारी की सरैया स्थित पोखरी में नहाने के दौरान सोमवार को 16 वर्षीय छात्र शुभम सिंह निवासी कबीरुद्दीनपुर की डूबकर मौत हो गई। शुभम अपने परिजनों के साथ बाबा पौहारी स्थल पर कड़ाही चढ़ाने गया था। नहाते समय पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित