आजमगढ़, नवम्बर 5 -- उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले की जीआरपी पुलिस ने गोदान एक्सप्रेस ट्रेन (नंबर 11056) में चेकिंग के दौरान जनरल बोगी से संदिग्ध हालत में चार ट्रॉली बैग और एक पिट्ठू बैग बरामद किया। इनमें से ट्रॉली बैगों से 990 शीशियां आनरेक्स कफ सिरफ मिलीं, जिनकी अनुमानित कीमत 2.10 लाख रुपये बताई गई है।

पुलिस को आशंका है कि यह नशे के लिए सिरफ की तस्करी की जा रही थी। हाल के दिनों में कई राज्यों में दर्जनों बच्चों की सिरफ पीने से मौत के बाद सरकार ने कई सिरफ की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस घटना को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है।

प्रभारी निरीक्षक जीआरपी आजमगढ़ नासिर हुसैन के अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी., पुलिस महानिरीक्षक रेलवे मोदक राजेश डी., पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ सुधा सिंह के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक रेलवे लक्ष्मी निवास मिश्र के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई हुई। यात्रियों की सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और अवैध तस्करी रोकने के लिए रेलवे स्टेशन, परिसर और ट्रेनों में लगातार चेकिंग की जा रही है। गोंडा से मुंबई जा रही ट्रेन में स्कॉर्ट कर्मचारियों ने सठियांव स्टेशन के पास ड्यूटी के दौरान जनरल बोगी में 4 ट्रॉली बैग (2 लाल, 1 हरा और 1 आसमानी रंग) तथा एक बैंगनी रंग का पिट्ठू बैग लावारिस हालत में पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित