आजमगढ़ , अक्टूबर 26 -- उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में शनिवार की देर रात खेत की मेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गयी। इस सिलसिले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुबौली गांव में दो पट्टीदारों के बीच मेड़ को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर चाचा और उनके पुत्रों ने जितेंद्र चौहान (40 वर्ष) की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी । पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित