आजमगढ़ , अक्टूबर 9 -- उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर क्षेत्र में गुरुवार सुबह तमसा नदी में एक ढाई वर्षीय बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुबारकपुर थाना पुलिस ने नदी से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन बच्ची की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित