भुवनेश्वर , अक्टूबर 21 -- ओडिशा में विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) ने कैबिनेट मंत्री नित्यानंद गोंड पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए नौपाड़ा विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) से हस्तक्षेप की मांग की है।
गौरतलब है कि विद्यालय एवं जन शिक्षा, अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नित्यानंद गोंड ने 20 अक्टूबर को नौपाड़ा स्थित गोपीनाथ जीएनएम नर्सिंग प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में एक राजनीतिक बैठक में हिस्सा लेते हुए उसे संबोधित किया।
श्री गोंड ने इस दौरान उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार जय ढोलकिया के लिए प्रचार किया। यह बैठक गोंड समाज के बैनर तले आयोजित की गई थी, लेकिन इसकी विषयवस्तु और उद्देश्य पूरी तरह से राजनीतिक था, जिसका उद्देश्य भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदाताओं को प्रभावित करना था। बीजद ने सीईओ को संबोधित एक ज्ञापन में यह आरोप लगाते हुए इस मामले में उपयुक्त कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि किसी वर्तमान मंत्री का इस तरह का आचरण न केवल चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता में जनता के विश्वास को कम करता है बल्कि शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक पदों के दुरुपयोग का यह एक अनुचित उदाहरण भी है। राजनीतिक सभाओं, प्रचार या प्रचार के लिए शैक्षणिक संस्थानों, चाहे वे सरकारी हों या निजी का उपयोग सख्त वर्जित है क्योंकि आदर्श आचार संहिता केन्द्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा लागू की जाती है।
यह प्रतिबंध शैक्षणिक संस्थानों की तटस्थता बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए है कि छात्र, कर्मचारी और शैक्षणिक परिसर राजनीतिक प्रभाव या दबाव से मुक्त रहें।
इसके अलावा यह कहा गया है कि ओडिशा सरकार में एक मंत्री के रूप में गोंड से सार्वजनिक आचरण के उच्चतम मानकों को बनाए रखने और चुनावी लाभ के लिए अपने आधिकारिक पद या राज्य संसाधनों का दुरुपयोग न करने की अपेक्षा की जाती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित