पटना , अक्टूबर 10 -- बिहार के पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के विरूद्ध आचार संहिता उल्लंघन के मामले में वैशाली जिले के देसरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
सांसद पप्पू यादव पर यह कार्रवाई सहदेई प्रखंड के गनियारी गांव में बाढ़ प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता बांटने के आरोप में की गई है।
महनार के अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि बिहार में आचार संहिता लागू है, इसके बावजूद गुरूवार को पप्पू यादव के द्वारा बाढ़ पीड़ितों को सहयोग के तौर पर राशि वितरण किया गया था। इसके बाद सहदेई प्रखंड की अंचलाधिकारी अनुराधा कुमारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में किसी को बख्शा नहीं जायेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित