भरतपुर , जनवरी 11 -- राजस्थान में भरतपुर के बयाना उपखंड के बंध बारैठा वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र में रविवार देर शाम लगी आग से बड़ी संख्या में वन्यजीवों की मौत के साथ ही सेंकड़ों हरे और सूखे पेड़ जलकर खाक हो गए।

पुलिस चौकी के सामने जंगल में अज्ञात कारणों से लगी इस भीषण आग से अभयारण्य का का करीब 15 बीघा क्षेत्र जलकर खाक हो गया। आग लगने की घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों एवं वन विभाग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकलें आग पर काबू करने के प्रयास के जुटी है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वन विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित