भरतपुर , अक्टूबर 27 -- राजस्थान में भरतपुर के गहनौली थाना क्षेत्र में खुडासा गांव में आग लगने से ग्रामीणों की करीब 300 मन कड़बी नष्ट होने के साथ ही आठ भेड़ों की जलकर मौत हो गई जबकि एक बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस गया।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि अमर सिंह के छप्परपोश मकान के पास रखी इस कड़बी में अज्ञात करणों से आग लग गई। इसे ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने प्रयास किया, जब वे आग बुझाने में सफल नहीं हो पाये तो रूपवास एवं रुदावल से दमकल की गाड़ियां बुलाई गई।
पुलिस ने बताया कि इस दौरान आग की लपटों के बीच अमर सिंह मकान से अपना सामान निकालने के प्रयास में गम्भीर रूप से झुलस गया। उसे मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। आग से चन्द्र भान, राजेश, श्रीधर को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। कड़बी में आग लगने के कारणों का कुछ पता नहीं लग पाया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित