जयपुर , जनवरी 03 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगामी राज्य बजट को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवाईएएन संकल्प से प्रेरित बताते हुए कहा कि गरीब, युवा, अन्नदाता और महिला आने वाले बजट की घोषणाओं के केंद्र में रहेंगे।
श्री शर्मा शनिवार को कोटा संभाग और जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के विधायकों एवं विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों के साथ मुख्यमंत्री निवास पर आगामी बजट को लेकर बातचीत कर रहे थे। उन्होंने चर्चा के दौरान कहा कि आगामी बजट से प्रदेश की विकास यात्रा को नई रफ्तार मिलेगी। सभी जनप्रतिनिधियों की स्थानीय विकास की आवश्यकताओं को बजट में प्रमुखता से शामिल किया जाएगा। प्रदेश की आम जनता को भी बजट से जोड़ा गया है उनके द्वारा दिए जा रहे सुझावों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित