आगर-मालवा, सितंबर 30 -- अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आगरमालवा कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 किलो से अधिक डोडाचूरा जब्त किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति सफेद रंग की कार (एमपी-13-सीसी-5033) से मंदसौर से ग्वालियर की ओर डोडाचूरा लेकर जा रहे हैं। सूचना पर कानड़ रोड स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास नाकाबंदी कर कार को रोका गया। तलाशी लेने पर कार चालक रिंकू यादव और उसके साथी राजेंद्र जाटव को गिरफ्तार किया गया। कार की पिछली सीट से चार प्लास्टिक बोरियों में रखा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद हुआ, जिसका वजन 62 किलो 500 ग्राम पाया गया।

पुलिस ने मौके से कार, मोबाइल फोन और डोडाचूरा जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 0477/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। आरोपियों से डोडाचूरा के क्रय-विक्रय और परिवहन के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित