फ़िरोज़ाबाद , दिसंबर 23 -- उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अजमेर से नेपाल जा रही बस में आग लगने से हड़कंप मच गया। यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। आग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड के कर्मियों को मौके पर बुलाकर आग बुझवाई लेकिन तब तक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी यात्री की जान नहीं गई।

लग्जरी बस मंगलवार को अजमेर से 54 यात्रियों को लेकर नेपाल जा रही थी। बस सिरसागंज के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के 76.300 किमी पर पहुंची कि तभी बस के पिछले पहिए में वैरिंग की रगड़ लगने के कारण बस के पिछले टायर में आग लग गई।

टायरों की आग ने पूरी बस को अपनी आगोश में ले लिया। आग को देखकर बस चालक ने तत्काल गाड़ी को रोक लिया। आग से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। यात्री आग से जान बचाने की खातिर बस से कूदने लगे। वहीं कुछ यात्रियों का सामान बस में ही छूट गया। जिससे यात्रियों का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित