लखनऊ , अक्तूबर 26 -- उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के बड़ा हादसा टल गया। रेवरी टोल प्लाजा के पास एक डबल डेकर वातानुकूलित निजी बस में अचानक आग लग गयी, लेकिन गनीमत रही कि बस में सवार सभी 39 यात्री समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए और कोई जनहानि नहीं हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 44 सीटर स्लीपर बस (संख्या बीआर 28 पी 6333) दिल्ली से लखनऊ होते हुए गोंडा जा रही थी। इस दौरान तड़के करीब चार बजकर 45 मिनट पर रेवरी टोल प्लाजा से लगभग 500 मीटर पहले पहिये से धुआं और आग निकलने लगा। इसके बाद चालक ने बस को किनारे रोका और सभी यात्रियों को नीचे उतरने का निर्देश दिया।
कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही काकोरी थाना की पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बस पूरी तरह जलकर खाक हो गयी।
बस चालक जगत सिंह ने बताया कि आग अचानक लगी और कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। उसने कहा कि पहले धुआं निकला, फिर कुछ ही देर में लपटें उठने लगीं। बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित