आगरा , अक्टूबर 25 -- उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को अपहृत सर्राफा कारोबारी का बेटा पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक सर्राफा कारोबारी सोनू के चार वर्षीय पुत्र जय के अपहरण करने की योजना उसके चाचा गगन ने साथियों के साथ मिलकर बनाई थी। पुलिस की कार्रवाई का दबाव बना था, लिहाजा आठ घंटे के अंदर ही अपहरणकर्ता जय को घर के पास ही छोड़ कर फरार हो गए थे। चार लोगों ने मिलकर जय का अपहरण किया था और अपहरणकर्ताओं से थाना एत्माउद्दौला इलाके में बीती रात को पुलिस से मुठभेड़ भी हुई। पुलिस से मुठभेड़ में बदमाश सत्य प्रकाश और साबिर के पैर में गोली लगी है। दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जय को अगवा करने की योजना बनाने वाला मास्टरमाइंड चाचा गगन और उसका चौथा साथी आकाश अभी भी फरार है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित