आगरा , नवंबर 14 -- उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने शुक्रवार को करीब 50 लाख रुपए के नशीले पदार्थ हेरोइन सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार किया है।

थाना एत्माउद्दौला की पुलिस ने शाहनवाज नाम का एक व्यक्ति गिरफ्तार किया है जिसके पास से 208 ग्राम हेरोइन को बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक महताब बाग रोड पर शाहनवाज संदिग्ध अवस्था में बैठा हुआ था। उसी वक्त गश्त पर पुलिस कर्मियों ने संदिग्ध हालत में देखा और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से हिरोइन बरामद हुई है। आरोपी शाहनवाज आगरा का ही रहने वाला है। हेरोइन की सप्लाई पर्यटकों और आगरा के कई होटलों में करनी थी उससे पहले ही हेरोइन के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभी तक जानकारी मिली है कि पहले भी हेरोइन की सप्लाई दे चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित