आगरा , जनवरी 09 -- उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में अवैध रुप से निवास करने के जुर्म में जेल की सजा काट रहे बांग्लादेश के 38 नागरिकों को सजा पूरी होने के बाद उनके देश रवाना किया जायेगा। जानकारी के मुताबिक 10 जनवरी को पुलिस प्रशासन जिला जेल से रिहाई के बाद सभी लोगों को बांग्लादेश बॉर्डर के लिये रवाना करेगा। थाना सिकंदरा इलाके में बांग्लादेशी रह रहे थे। बांग्लादेश के बॉर्डर पर बीएसएफ ने 13 जनवरी तारीख तय की है लिहाजा पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां 10 जनवरी को लेकर रवाना हो जाएंगीं। 38 बांग्लादेशी नागरिकों में 23 पुरुष 7 महिलाएं जेल हैं जबकि 8 बच्चे नाबालिग आश्रय गृह में रह रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित