आगरा , दिसंबर 05 -- उत्तर प्रदेश के आगरा में हुए हनी ट्रैप कांड के मामले में पुलिस के सिपाही रियाज को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सिपाही कानपुर आयुक्तालय में में तैनात था और हनी ट्रैप कांड में उसकी संलिप्तता सामने आने के बाद आगरा पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सिपाही रियाज हनी ट्रैप गैंग में शामिल था। आगरा पुलिस ने कानपुर में दबिश देकर रियाज को गिरफ्तार किया है। अभी रियाज से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के बाद उसको जेल भेज दिया जाएगा। हाल ही में थाना कमला नगर इलाके में हनी ट्रैप गैंग का पुलिस ने खुलासा किया था जिसमें पुलिस ने एक महिला और उसके पुरुष साथी गणेश को पहले ही जेल भेज चुकी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित