आगरा , अक्टूबर 26 -- उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को तड़के पांच बजे सड़क हादसे में एक सिपाही सहित दो लोगों की मौत हुई है, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं।

सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में जयपुर राजमार्ग पर हुए हादसे में सिपाही गौरव प्रताप सिंह और कार चालक देव की मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित