आगरा , अक्टूबर 27 -- ताजनगरी आगरा में सात नवंबर से शुरु होने वाले तीन दिवसीय मीट एट आगरा में देश भर के करीब आठ हजार जूता कारोबारी हिस्सा लेंगे। आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चर एंड एक्सपोर्ट चैंबर ने सोमवार को बताया कि तीन दिवसीय जूता उद्योग 17 वां महाकुंभ मीट एट आगरा सात नवंबर से लेकर नौ नवंबर तक आगरा ट्रेड सेंटर सींगना में आयोजित किया जाएगा। फुटवियर कारोबार से जुड़ा ये आयोजन काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। जूता कारोबार को नई दिशा देने के लिए आगरा के कारोबारी इस आयोजन को करते हैं। आयोजन में इस बार 250 स्टॉल लगाई जाएंगी जो फुटवियर कारोबार से जुड़ी मशीनें और उपकरण प्रदर्शित किए जाएंगे। उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि फुटवियर बनाने वाले आठ हजार उत्पादक या निर्माता आने की उम्मीद है। इसके अलावा कारोबार से 25 हजार कारोबारी भी आने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित