आगरा , अक्टूबर 04 -- उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के फतेहाबाद क्षेत्र में शनिवार को टैंकर की चपेट में आने से कार सवार दंपति की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि बुलंदशहर निवासी सुभाष पत्नी रेखा, भाई सूरज और साला सुभाष को लेकर अपनी बहन के घर पिता को लेने जा रहे थे। इसी बीच आगरा के फतेहाबाद रोड पर वाजिदपुर के पास कार एक टैंकर से टकरा गई। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां सुभाष और रेखा को मृत घोषित कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक सुभाष की बहन कुंती देवी के घर राजा खेड़ा में पिता वीरी सिंह गए हुए थे और वहीं अचानक वीरी सिंह का स्वास्थ्य खराब हुआ, लिहाजा उनको लेने के लिए कार से सभी चार लोग जा रहे थे। आगरा में फतेहाबाद रोड पर सामने से आ रहे कैंटर गाड़ी से कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी चारों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन अस्पताल में सुभाष और उनकी पत्नी रेखा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सुभाष का भाई सूरज और साला सुभाष का इलाज अस्पताल में अभी चल रहा है। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित