लखनऊ/आगरा , दिसंबर 14 -- उत्तर प्रदेश पुलिस की एंटी-नारकोटिक टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की आगरा इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडीएमए (एक्स्टेसी) मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े एक आरोपी को बीते गुरुवार को मुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोपी फिल्मों और 'फेमिलीमैन' वेब सीरीज में सहायक कलाकार के रूप में काम कर चुका है। यह गिरफ्तारी एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले में की गई है।
पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। एएनटीएफ आगरा द्वारा थाना न्यू आगरा, जनपद आगरा में दर्ज मुकदमे में धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत वांछित अभियुक्त को 11 दिसंबर को मुंबई के मलाडवानी स्थित मरीना एन्क्लेव बिल्डिंग से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मान सिंह थाना इंद्रपुरी, दिल्ली के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है और वर्ष 2008 में मुंबई गया था, जहां उसने फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की कोशिश शुरू की। इस दौरान उसे फिल्मों और वेब सीरीज में छोटे-मोटे रोल भी मिले।
आरोपी ने पूछताछ में यह भी स्वीकार किया कि फिल्मी दुनिया में काम के दौरान उसकी मुलाकात कुछ ऐसे लोगों से हुई, जिनके कहने पर वह मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल हो गया। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कई बार एमडीएमए जैसे प्रतिबंधित मादक पदार्थ आगरा में एक अन्य व्यक्ति तक पहुंचाए।
एएनटीएफ ने आरोपी को नियमानुसार मुंबई से ट्रांजिट रिमांड पर लाकर थाना न्यू आगरा में दाखिल किया है, जहां उससे आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित