आगरा , नवंबर 15 -- उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को फर्जी विधायक और उसके साथी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दिल्ली के तुगलकाबाद का रहने वाला विनोद और उसका साथी मनोज आगरा के सदर इलाके के पवन होटल में आ कर ठहरा हुआ था। विनोद ने खुद को विधायक बताया और दिल्ली नम्बर की कार पर सांसद लिख रखा था।

विनोद ने होटल मालिक को विधायक होने का रौब दिखाया और होटल में 18 दिन से बिना कोई रुपया दिए हुए ठहरा हुआ था। होटल मालिक पवन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई तो जांच पड़ताल के पुलिस ने मनोज और उसके साथी विनोद को हिरासत में ले लिया। होटल मालिक पवन को शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। कार में सांसद लिखा था और हूटर भी लिखा था लिहाजा पुलिस ने कार को सीज कर दिया है।

पुलिस की जांच पड़ताल में यह भी पता चला है कि विनोद और उसका साथी मनोज कई जगह पर रेस्टोरेंट और दुकानों पर भी गाए हैं और वहां भी विधायक बता कर रौब दिखाया है। विनोद और मनोज को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है कि आखिर फर्जी तरीके से विधायक बन कर क्या क्या कारनामे किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित