आगरा , अक्टूबर 27 -- उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के कमला नगर क्षेत्र में पिता की हत्या करने वाले युवक को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक मनीष और उसके पिता भरत के बीच विवाद रहता था। भरत नशेबाजी करता था, इसके अलावा जादू टोना और टोटके बाजी में लगा रहता था। भरत का परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी विवाद रहता था लिहाजा पिछले दस सालों ने परिवार से दूर रह रहा था। 25 अक्टूबर को भरत अपने घर पर आया तो घर में विवाद हो गया। पारिवारिक विवाद के बीच मनीष ने अपने पिता भरत के सीने में लात मार दी जिससे भरत की मौके पर ही मौत हो गई।
भरत ने शव को बोरी में भरा और स्कूटर पर लाद कर यमुना पुल पर ले गया। मौका देख कर बोरी समेत शव को यमुना में फेंक कर वापस लौट आया। जिस स्कूटर पर शव लेकर गया था उसको जब्त कर लिया है। हालांकि अभी तक भरत का शव बरामद नहीं हुआ है लेकिन सीसीटीवी और चश्मदीदों की गवाही पर मनीष को अपने पिता की हत्या करने और सुबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित