आगरा , अक्टूबर 31 -- उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार सुबह 40 फीट गहरे कुयें में एक पांच वर्षीय मासूम गिर गया। आज सुबह करीब 11 बजे यह हादसा उस वक्त हुआ जब रिहांश के परिजन खेत पर काम कर रहे थे। इस बीच रिहांश खेलते हुए दूसरे खेत में चला गया और गहरे कुएं में गिर गया। 12 घंटे तक लगातार चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी रिहांश का कोई अता पता नहीं चला है। कुएं से पानी निकालने के लिए तीन मोटर लगाई गईं है उसके बाद भी कुएं का पानी कम नहीं हो रहा है।

बताया जा रहा है कि कुएं के पास नहर है जिसकी वजह से कुएं का जलस्तर कम नहीं हो रहा है। गोताखोर भी कुएं में उतारे गए हैं और रिहांश की तलाश की जा रही है। बाखंदा खास गांव में हुए इस हादसे से गांव में अफरा तफरी मच गई। कुएं के पास ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा है।

गांव वालों के मुताबिक रामगोपाल आलू के खेत में काम के रहा था तभी उसका बेटा रिहांश कुएं की तरफ चला गया और देखते ही देखते रिहांश कुएं में गिर गया। पिता रामगोपाल के सामने ही रिहांश कुएं में जा गिरा। राम गोपाल के चीखने चिल्लाने के बाद आपस खेतों में काम कर रहे लोग पहुंच गए। कुछ स्थानीय लोग कुएं में उतरे लेकिन कुआं बहुत गहरा था पानी का स्तर भी बहुत ज्यादा था। आनन फानन में पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर दमकल की गाड़ी भी पहुंची। दमकल कर्मियों ने भी रेस्क्यू किया लेकिन वो भी कामयाब नहीं हो पाए। कुएं से पानी निकालने के लिए तीन मोटर लगाई गईं हैं। उसके बाद भी कुएं का जल स्तर कम नहीं हो रहा है। जितना पानी निकला जा रहा है थोड़ी देर में ही जलस्तर फिर से बढ़ जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित