आगरा , अक्टूबर 07 -- उत्तर प्रदेश में आगरा के खैरागढ़ क्षेत्र में दो अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान उटंगन नदी में डूबे सभी 12 श्रद्धालुओं के शवों को पांच दिन तक चले ऑपरेशन में बरामद कर लिया गया है।

मंगलवार शाम छह बजे तलाशी अभियान पूरा हो गया। इस ऑपरेशन में सेना के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीएसी के जवान लगे थे। माता की मूर्ति विसर्जन के दौरान पहले दो युवक डूबे थे और दोनों युवकों को बचाने की कोशिश में 13 लोग डूबे थे जिनमें एक को बाहर निकाल लिया गया था। प्रशासन के मुताबिक ओमपाल, गगन, मनोज, हरेश, अभिषेक, वीनेश, दीपक, गजेन्द्र, करन, ओके, भगवती, और सचिन के शव बरामद किये गयें जबकि विष्णु का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित