आगरा , दिसंबर 04 -- उत्तर प्रदेश के आगरा में घुसपैठियों को लेकर हरकत में आई पुलिस संदिग्ध स्थानों पर लोगों का सत्यापन अभियान चला रही है।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि आगरा में कई जगह संदिग्ध स्थान हैं जहां पर लोग रह रहे हैं। खास तौर पर झुग्गी झोंपड़ियों में रहने वालों का सत्यापन कराया जा रहा है। झुग्गी झोंपड़ियों में रहने वाले दूर दराज के लोग होते हैं और उनका कोई स्थाई ठिकाना नहीं होता है, लिहाजा उनका सत्यापन पहले कराया का रहा है। मूल निवास से सम्बन्धित पत्रावली सभी की देखी जा रही है। स्थानीय पुलिस के साथ साथ इंटेलिजेंस एजेंसियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। अगले कुछ ही दिनों में सत्यापन कार्य समाप्त होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित