आगरा , नवंबर 05 -- उत्तर प्रदेश के आगरा में नक्षत्रशाला और साइंस पार्क का शिलान्यास छह नवंबर को प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिक मंत्री अनिल कुमार करेंगे। इस नक्षत्रशाला और साइंस पार्क को बनाने के लिए करीब 40 करोड़ की लागत आएगी। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि शाहगंज इलाके में ये नक्षत्रशाला और साइंस पार्क बनेगा 11149 वर्ग मीटर में विकसित किया जाएगा। शिलान्यास के बाद 18 महीने में निर्माण कार्य पूरा करने का भी लक्ष्य रहेगा। 2023 में मंत्रिमंडल को हुई बैठक में नक्षत्रशाला और साइंस पार्क का प्रस्ताव पास हुआ था। अब निर्माण कार्य भी शुरू होने वाला है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित