आगरा , नवंबर 01 -- उत्तर प्रदेश में आगरा के किरावली क्षेत्र में शनिवार को 32 घंटे के बाद पांच वर्षीय रियांश का शव कुएं से निकाला गया है। रियांश को निकालने के लिए सेना ने मोर्चा संभाला था। सेना के कुशल जवान कुएं के अंदर गहरे पानी में गए और तीन घंटे की मशक्कत के बाद रियांश का शव बरामद कर लिया।
सेना से पहले एसडीआरएफ, दमकल और पुलिस की टीमें रियांश का रेस्क्यू करने में जुटीं हुईं थीं लेकिन किसी को सफलता हासिल नहीं हुई। आखिर में जब सेना पहुंची तब जाकर सेना ने रियांश का रेस्क्यू करके शव बरामद कर लिया। किरावली इलाके के बाकंदा गांव में शुक्रवार को खेत में खेलते वक्त रियांश कुएं में गिर गया था। रियांश का शव मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित