आगरा , जनवरी 09 -- उत्तर प्रदेश के आगरा में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम के बिजली गुल होने से बिजली विभाग से लेकर प्रशासन में हड़कंप मच गया।

आनन फानन में जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए। टेंट एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने और एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल शुक्रवार को आगरा के पैंतीखेड़ा गांव में सती माता के मंदिर पर ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया था। इस चौपाल में केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम के दौरान बिजली गुल हो गई जिसको लेकर उपमुख्यमंत्री ने भारी नाराजगी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित