आगरा , अक्टूबर 17 -- उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मासूम बच्ची के अपहरण का खुलासा करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर बच्ची को मुक्त करा लिया है।
पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद का निवासी शोएब सुलेमान 15 अक्टूबर को ताजमहल देखने के लिये आगरा पहुंचा था। ताजमहल से निकलने के बाद वह पुरानी मण्डी की तरफ जा रहा था कि तभी उसे चार साल की एक बच्ची सड़क के किनारे अकेले घूमते हुए दिखाई दी। आरोपी शोएब ने बालिका का नाम पूछते हुए वहीं पास की दुकान से बिस्कुट, चिप्स व पानी की बोतल दिलाकर अपने साथ ऑटो में बैठा लिया और कैण्ट रेलवे स्टेशन पर ले आया।
कैंट स्टेशन पर बच्ची को लेकर वह धौलपुर की तरफ जाने वाली ट्रेन में बैठ गया और धौलपुर स्टेशन पर उतर गया था। धौलपुर से बच्ची के साथ फिर से ट्रेन में बैठ कर दिल्ली पहुंच गया था जहां वह सुभाष पैलेस में बच्ची को बेचने की फिराक में था। इस बीच आगरा पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।
पुलिस ने बताया कि बच्ची को बरामद करने के लिए 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये और डेढ़ सौ से ज्यादा पुलिस कर्मी उसकी तलाश में लगे थे। इसके लिये सर्विलॉन्स की टीम भी मदद में लगी थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित