भरतपुर , अक्टूबर 10 -- राजस्थान में भरतपुर के हलैना थाना क्षेत्र में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर शुक्रवार को टोल प्लाजा पर टोल कम्पनी और दुकानदारों में हुए संघर्ष में कुछ लोग घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजमार्ग पर सड़क किनारे अस्थाई दुकान लगा कर किये गए अतिक्रमण को जेसीबी से हटाने के दौरान जब दुकानदारों ने विरोध किया तो टोल कंपनी के कर्मचारियों से दुकानदारों का टकराव हो गया। इस दौरान ग्रामीण भी दुकानदारों के समर्थन में आगे आ गये।
सूत्रों ने बताया कि इस झड़प में दो दुकानदारों को चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मौके पर हालात तनावपूर्ण बताये गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित