भरतपुर , जनवरी 10 -- राजस्थान में आगरा-अजमेर रेलमार्ग पर चलने वाली उत्तर मध्य रेलवे की आगरा किला-अजमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस को 20 जनवरी से आधुनिक एलएचबी कोच लगा कर संचालित किए जाने की रेल प्रशासन की घोषणा से रेलयात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

यात्रियों ने इसे रेलवे ने बड़ी सौगात बताते कहा कि इससे न सिर्फ यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी बल्कि सफर भी पहले से ज्यादा आरामदायक हो जाएगा।

रेल सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 12195/12196 आगरा किला-अजमेर एक्सप्रेस को अब तक आईसीएफ कोच में चलाया जा रहा था। अब इसे एलएचबी कोच में परिवर्तित किया जा रहा है। एलएचबी कोच आधुनिक तकनीक से बने होते हैं जो तेज रफ्तार पर भी अधिक सुरक्षित माने जाते हैं।

सूत्रों ने बताया कि एलएचबी कोच में बेहतर ब्रेक प्रणाली, मजबूत ढांचा, कम झटके और बेहतर सस्पेंशन की सुविधा होती है। इसके अलावा, शोर और कंपन भी आईसीएफ कोच की तुलना में कम होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित