भरतपुर , अक्टूबर 09 -- राजस्थान में भरतपुर के उच्चेन थाना क्षेत्र में सहना गांव में पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीण महिलाओं का ऐसा आक्रोश फूटा कि उन्होंने गुरुवार को उच्चेन क्षेत्र में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण करने पहुंची संभागीय आयुक्त टीना सोनी की गाड़ी का घेराव कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिलाओं ने कहा कि वे तीन अलग-अलग शिविरों में प्रार्थना पत्र दे चुकी हैं, लेकिन जलदाय विभाग की लापरवाही से अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लंबे समय से पेयजल आपूर्ति बाधित है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पाइप लाइन डालने के बाद सड़कों को समतल नहीं किया गया, जिससे राहगीरों को भी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं।

संभागीय आयुक्त टीना सोनी ने महिलाओं की समस्या को गंभीरता से सुना और मौके पर ही जलदाय विभाग के अधिकारियों को बुलाकर सख्त निर्देश दिये। आश्वासन मिलने के बाद महिलायें शांत हुईं और संभागीय आयुक्त का काफिला आगे रवाना हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित