तिरुवनंतपुरम , नवंबर 08 -- प्रसार भारती-आकाशवाणी द्वारा आयोजित 67वां आकाशवाणी संगीत सम्मेलन देश के 24 चुनिंदा शहरों में शुरू हो गया है। यह आकाशवाणी का वार्षिक राष्ट्रीय संगीत समारोह है।
इस समारोह के तिरुवनंतपुरम चरण का उद्घाटन शनिवार शाम 5:45 बजे व्यालोपिल्ली संस्कृति भवन में होगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन के. ओमनकुट्टी की उपस्थिति में होगा।
कार्यक्रम में श्री कुदामलूर मुरलीधर मरार और उनकी टीम द्वारा पंचवाद्यम की प्रस्तुति होगी, जिसके बाद डॉ. एन. जे. नंदिनी द्वारा कर्नाटक गायन और श्री अजित जी. कृष्णन और श्री एस. आर. श्रीकुट्टी द्वारा सुगम संगीत प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
1954 में स्थापित, आकाशवाणी संगीत सम्मेलन भारत के सबसे प्रतिष्ठित संगीत समारोहों में से एक माना जाता है, जो हिंदुस्तानी, कर्नाटक, सुगम और लोक संगीत परंपराओं का प्रदर्शन करता है। अपने 67वें संस्करण में यह उत्सव कई शहरों में एक साथ आयोजित होने वाले संगीत कार्यक्रमों के माध्यम से भारत की शास्त्रीय और समकालीन संगीत विरासत को बढ़ावा दे रहा है।
रिकॉर्ड किये गये संगीत कार्यक्रम 26 दिसंबर, 2025 से 23 जनवरी, 2026 तक प्रतिदिन रात 10 बजे से 11 बजे के बीच ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित किये जाएंगे। ये रागम (डीटीएच), डीडी भारती, रागम यूट्यूब चैनल, वेव्स ओटीटी प्लेटफॉर्म और न्यूज़ऑनएआईआर मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होंगे।
तिरुवनंतपुरम कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क है और आमंत्रण पास ऑल इंडिया रेडियो कार्यालय से पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर जारी किये जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित