नयी दिल्ली , अक्टूबर 21 -- दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने प्रदूषण के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा है और कहा है कि आप के नेता आए दिन किसी न किसी भी पर भ्रम फैलाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश करते रहते हैं।
श्री सचदेवा ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि यह स्वागत योग्य है कि कल रात दिल्ली में पटाखे जलाए गए, लेकिन उसका क्षेत्र की वायु प्रदूषण स्थिती पर कोई विशेष कुप्रभाव नहीं पड़ा है। उन्होंने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज जैसे नेताओं की मजबूरी यह है कि उन्हें मुस्लिम समाज को खुश रखना है, ताकि उनका वोट बैंक सुरक्षित हो सके। इसीलिए वह जनता के बीच किसी ना किसी मुद्दे पर भ्रम फैलाते रहते हैं। आज कल 'आप' नेता पटाखों से प्रदूषण वृद्धि पर बोल कर उन पर पुनः प्रतिबंध की मांग उठाने में लगे हैं।
उन्होंने कहा कि निस्संदेह सर्दियों में वायु गुणवत्ता सूचकांक ( एक्यूआई) हर साल बढ़ता है और इस साल भी थोड़ा बढ़ेगा। दिल्ली में विगत वर्ष 2024 में दिवाली की रात के अगले दिन 31 अक्टूबर की सुबह यहां औसत एक्यूआई 396 दर्ज किया गया था जबकि आज 21 अक्टूबर को दिल्ली का औसत एक्यूआई 356 दर्ज किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित