दुबई , नवंबर 15 -- चार महाद्वीपों की आठ टीमों के बीच नया वैश्विक टूर्नामेंट 'आईसीसी महिला इमर्जिंग नेशंस ट्रॉफी' 20 से 30 नवंबर तक बैंकॉक में खेला जाएगा। महिला इमर्जिंग नेशंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के पहले संस्करण में थाईलैंड, पापुआ न्यू गिनी, नीदरलैंड, यूएई, स्कॉटलैंड, नामीबिया, तंजानिया और युगांडा हिस्सा लेंगे। पहले दिन 20 नवंबर को थाईलैंड बनाम नीदरलैंड और पापुआ न्यू गिनी बनाम यूएई के बीच मैच खेले जायेगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत और श्रीलंका में हाल ही में हुए संपन्न हुए एकदिवसीय महिला विश्व कप की सफलता को देखते हुए किया जा है। इस दौरान 'भारत में 50 करोड़ से अधिक दर्शकों ने इसे देखा और 'विभिन्न देशों में दर्शकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि' भी हुई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित