ढाका , जनवरी 11 -- बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद सैकत फिलहाल भारत में मेजबान टीम और न्यूजीलैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज में मैच अधिकारी के तौर पर हैं, क्योंकि वह आईसीसी के कॉन्ट्रैक्टेड अंपायर हैं।

जहां बीसीबी ने कहा कि हाल ही में दोनों बोर्ड के बीच मुस्तफिजुर रहमान को आगामी आईपीएल के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से रिलीज करने को लेकर हुए विवाद के बाद सुरक्षा कारणों से वे आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए भारत जाने को तैयार नहीं हैं, वहीं रविवार को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में पहले वनडे में सैकत को टीवी अंपायर के तौर पर देखे जाने के बाद कई लोगों की भौंहें तन गईं।

बीसीबी के अंपायर विभाग के चेयरमैन इफ्तेखार रहमान ने रविवार को क्रिकबज को बताया कि सैकत को बोर्ड से किसी नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक जब भी आईसीसी को उनकी सेवा की जरूरत होगी, वह जाने के लिए स्वतंत्र हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित