ढाका , जनवरी 07 -- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के दौरान बंगलादेश के मैचों को भारत से बाहर शिफ्ट करने की बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की रिक्वेस्ट को ठुकरा दिया है।

बीसीबी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट के लिए भारत जाने में अपनी हिचकिचाहट जताई थी। 2026 सीजन से पहले इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी द्वारा बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किए जाने के बाद दोनों क्रिकेट बोर्डों के बीच तनाव बढ़ गया था।

बंगलादेशी अधिकारियों ने आरोप लगाया कि यह फैसला बंगलादेश में हिंदुओं की हत्या की हाल की घटनाओं को लेकर कुछ समूहों के विरोध के बाद बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) के दबाव में लिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित