जालंधर , नवंबर 04 -- पंजाब सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अलग-अलग घटनाओं में एक ड्रोन और हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया है।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को बीएसएफ जवानों ने आईसीपी अटारी स्थित कार्गो बिल्डिंग की छत से एक डीजेआई माविक 4 प्रो ड्रोन बरामद किया, जिसके बारे में माना जा रहा है कि सीमा पर तैनात तकनीकी उपायों के कारण वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

फाजिल्का जिले के गहलेवाला गांव के संदिग्ध इलाके में आज सुबह के तलाशी अभियान के दौरान एक पैकेट हेरोइन (कुल वजन- 626 ग्राम) बरामद की गयी।

प्रवक्ता ने कहा कि बीएसएफ जवानों की त्वरित कार्रवाई ने पाकिस्तान स्थित मादक पदार्थों के तस्करों को करारा झटका दिया है, क्योंकि भारतीय धरती पर मादक पदार्थों की तस्करी के लिए हवाई मार्ग का इस्तेमाल करने की उनकी नापाक साजिश नाकाम हो गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित