मुंबई , नवंबर 04 -- जीवन बीमा कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने अपने यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (यूलिप) के लिए एक नया फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ बीएसई 500 एन्हांस्ड वैल्यू 50 इंडेक्स फंड, पेश किया है।

कंपनी ने मंगलवार को फंड की घोषणा करते हुए कहा कि इस फंड का उद्देश्य ग्राहकों को देश की आर्थिक वृद्धि की संभावनाओं (ग्रोथ स्टोरी) में भागीदारी के लिए मंच प्रदान करना है। यह फंड उन शेयरों पर फोकस करेगा जो सैद्धांतिक रूप से मजबूत हैं, लेकिन फिलहाल अपनी वास्तविक क्षमता से कम रिटर्न दे रहे हैं।

कंपनी ने कहा कि यह इंडेक्स फंड ग्राहकों को उनके दीर्घकालिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगा। ये लक्ष्य सेवानिवृत्ति योजना से लेकर बच्चों की शिक्षा तक हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि यूलिप उत्पादों से जुड़ा जीवन बीमा, किसी भी आपात स्थिति में परिवार के लिए वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करता है। साथ ही यह किफायती होने के साथ-साथ कर के लिहाज से भी लाभप्रद है।

कंपनी ने बताया कि नया फंड बीएसई 500 एन्हांस्ड वैल्यू 50 सूचकांक के अनुरूप होगा। इसमें 50 कंपनियां शामिल हैं, जिन्हें मूल्य-आधारित निवेश मानदंडों जैसे आय, बुक वैल्यू और कीमत के अनुपात में बिक्री के आधार पर चुना जाता है। इस फंड का उद्देश्य बुनियादी रूप से मजबूत, लेकिन फिलहाल कम मूल्यांकन वाली कंपनियों में निवेश के अवसरों का लाभ उठाना है, ताकि भविष्य में इन शेयरों के उचित मूल्यांकन की ओर बढ़ने पर ग्राहकों को उसका लाभ मिल सके।

आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल ने बताया कि इस फंड को तिमाही आधार पर पुनर्गठित किया जाता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह लार्ज, मिड और स्मॉल-कैप खंड में उभरते मूल्य अवसरों के अनुरूप बना रहे।

कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऐतिहासिक रूप से बीएसई 500 एन्हांस्ड वैल्यू 50 सूचकांक ने 2006 से 2024 तक 19 साल में 12 बार अपने मूल सूचकांक की तुलना में ज्यादा रिटर्न दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित