रायपुर , नवंबर 21 -- छत्तीसगढ़ के रायपुर में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है। अज्ञात शातिर व्यक्ति ने भाजपा विधायक सुनील सोनी को फोन कर स्वयं को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) का अधिकारी बताया और उन्हें एक कथित आतंकी मामले में फंसाने की धमकी दी।

विधायक सोनी के अनुसार, कॉलर ने दावा किया कि उनका मोबाइल नंबर कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच के दौरान संदिग्ध पाया गया है। ठग ने यह तक कह दिया कि इस नंबर से "हमले से जुड़ी बातचीत" हुई है, इसलिए उन्हें तत्काल दिल्ली स्थित आईबी कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित होना होगा।

सोनी ने बताया कि जब उन्होंने अपना परिचय एक जनप्रतिनिधि के तौर पर दिया, तब भी कॉल करने वाला झांसा देने की कोशिश करता रहा और संदिग्ध बयान देकर डराने की कोशिश की। बातचीत के दौरान ही विधायक को समझ आ गया कि यह एक फर्जी और संभावित साइबर फ्रॉड कॉल है।

उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह और साइबर सेल को दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह कॉल गुड़गांव क्षेत्र से किया गया था। पुलिस अब कॉल के स्रोत और व्यक्ति की पहचान करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

विधायक सोनी ने इस घटना को आम नागरिकों के लिए सतर्क रहने की सीख बताते हुए कहा कि ऐसे कॉल किसी को भी भ्रमित कर सकते हैं और लोग डिजिटल ठगी का शिकार बन जाते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी तरह की संदिग्ध कॉल या डराने-धमकाने वाले संदेशों से बचकर तुरंत पुलिस या साइबर सेल को जानकारी दें।

एसएसपी लाल उमेद ने पुष्टि की है कि मामला दर्ज कर गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित