मुंबई , अक्टूबर 18 -- आईडीबीआई बैंक को चालू् वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 3,627 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 98 प्रतिशत अधिक है।
बैंक ने शनिवार को जारी वित्तीय परिणामों में बताया कि तिमाही के दौरान उसका परिचालन लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 3,523 करोड़ रुपये पर और कुल कारोबार 12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,33,730 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
बैंक के पास कुल जमा राशि 3,03,510 करोड़ रुपये रही जो नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। यह पहली बार तीन लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है। वहीं बैंक द्वारा दिये गये ऋण की शुद्ध राशि 15 प्रतिशत बढ़कर 2,30,220 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।
सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) 103 आधार अंक घटकर 2.65 प्रतिशत रह गया। शुद्ध एनपीए 0.21 प्रतिशत रहा। बैंक के पास बचत खातों और जमा खातों में पड़ी औसत राशि का अनुपात 45.81 प्रतिशत रहा।
ब्याज से प्राप्त शुद्ध आय तिमाही के दौरान में कमी आयी है और यह एक साल पहले के 3,875 करोड़ रुपये से घटकर 3,285 करोड़ रुपये रह गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित