लखनऊ , नवंबर 15 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग और एमएसएमई विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे । इससे पूर्व दिन में वह सोनभद्र भी जाएँगे।
मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार का दिन विभागीय बैठकों, हवाई दौरों और समीक्षा कार्यक्रमों से व्यस्त रहने वाला है। शासन ने मुख्यमंत्री का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। सुबह 9:15 बजे मुख्यमंत्री सूचना विभाग की बैठक के बाद पूर्वाह्न 10 बजे सरकारी आवास से प्रस्थान कर 10:20 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से 10:25 बजे राजकीय वायुयान द्वारा सोमनाथ जनपद के निरीक्षण दौरे पर रवाना होंगे। सोनभद्र में 11:30 बजे से 14:25 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा एवं स्थलीय निरीक्षण भी प्रस्तावित है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित