अलवर, सितम्बर 25 -- राजस्थान में इंडो तिब्बत बोर्डर पुलिस ( आईटीबीपी ) की ओर से अलवर जिले के रामगढ़ में पर्यावरण संरक्षण और हरित क्रांति को समर्पित 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत हरियालो राजस्थान संकल्प समारोह का आयोजन करके 11 हज़ार पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ मंच पर प्रशासनिक अधिकारी एवं आईटीबीपी के जवान एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
समारोह का शुभारंभ उप महानिदेशक संजय कुमार कोठारी ने किया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने संस्थान के वृक्षारोपण प्रयासों की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक लाखों पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित किया गया है। इस बार विशेष अवसर पर 11 हजार पौधे संस्थान परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों में लगाए गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित