श्रीनगर , दिसंबर 23 -- कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वी.के. बिरदी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में अपराध की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की और अपराध नियंत्रण उपायों का आकलन किया, जिसमें खुफिया जानकारी पर आधारित एवं सक्रिय पुलिसिंग, अपराध-संभावित क्षेत्रों की कड़ी निगरानी तथा आदतन अपराधियों की केंद्रित निगरानी पर बल दिया गया।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि श्री बिरदी ने अपराध की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की और वर्ष के दौरान जिला पुलिस द्वारा किए जा रहे अपराध नियंत्रण उपायों का आकलन किया।

बैठक में उप महानिरीक्षक उत्तरी कश्मीर रेंज, एसएसपी बारामूला, एसएसपी सोपोर, एसएसपी हंदवाड़ा, अतिरिक्त एसपी बारामूला, एसपी ऑपरेशन बारामूला, एएसपी मुख्यालय बारामूला और जिला बारामूला के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

पुलिस थानों की ओर से अपराध के रुझान, पहचान दर, निवारक पुलिसिंग पहल और जांच एवं अभियोजन को मजबूत करने के लिए उठाए गए उपायों के आंकड़े प्रस्तुत किए।

आईजीपी ने अपराध परिदृश्य की समीक्षा करते हुए प्रभावी अपराध नियंत्रण के लिए खुफिया जानकारी पर आधारित एवं सक्रिय पुलिसिंग पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को अपराध-संभावित क्षेत्रों, आदतन अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने एवं मामलों का समय पर पंजीयन करने एवं पेशेवर जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

आईजीपी ने मादक पदार्थों के खतरे पर अंकुश लगाने पर विशेष बल दिया, मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ शून्य-सहिष्णुता नीति की बात की और अधिकारियों को प्रवर्तन के साथ-साथ निवारक एवं जागरूकता उपायों को तेज करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित