श्रीगंगानगर , जनवरी 02 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ के व्यापार मंडल द्वारा इंदिरा गांधी नहर परियोजना (आईजीएनपी) में वर्तमान सिंचाई रेगुलेशन को यथावत रखने की मांग की गयी है।

इस संबंध में शुक्रवार को अनूपगढ़ में व्यापार मंडल की एक विशेष बैठक आयोजित की गयी, जिसमें सर्वसम्मति से पूरे पानी की मांग रखी गयी। व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील गोदारा ने कहा कि इस क्षेत्र में किसानों, मजदूरों एवं व्यापारियों की आजीविका का मुख्य आधार सिंचाई पानी है। पोंग बांध में 1364 फुट तक पर्याप्त पानी उपलब्ध होने के बावजूद जनवरी में चार में से दो समूह के स्थान पर तीन में से एक समूह का सिंचाई रेगुलेशन बनाना क्षेत्र की जनता को परेशान करने वाला निर्णय है।

उन्होंने कहा कि पर्याप्त पानी होते हुए भी वर्तमान सिंचाई नियमन में किसी प्रकार की छेड़छाड़ की गयी, तो इसका सीधा और गंभीर प्रभाव किसानों की तैयार फसलों पर पड़ेगा। ऐसी स्थिति में किसान, मजदूर एवं व्यापारी मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित