देहरादून, सितम्बर 30, -- सिक्किम कैडर की 1992 बैच के भारतीय वन सेवा अधिकारी (आईएफएस) भारती बुधवार एक अक्तूबर को इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वन अकादमी (आईजीएनएफए), देहरादून के निदेशक का पदभार संभालेंगी।

वह निवर्तमान निदेशक डॉ. जगमोहन शर्मा का स्थान लेंगी, जो मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए।

श्रीमती भारती, आईजीएनएफए के इतिहास की पहली महिला निदेशक होंगी। उनके कार्यभार संभालने पर एफआरआई परिसर स्थित सभी चार मुख्य संस्थानों आईजीएनएफए, आईसीएफआरई, एफआरआई और डीएफई की मुख्य अधिकारी महिलाएं होंगी।

उल्लेखनीय है कि श्रीमती भारती वर्तमान में सिक्किम सरकार में प्रिंसिपल सेक्रेट्री, डेवलेपमेंट एंड कॉर्डिनेशन का कार्यभार देख संभाल रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित