जौनपुर , नवम्बर 10 -- समन्वित निवारण शिकायत प्रणाली (आईजीआरएस) पर अक्टूबर माह में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण किये जाने पर पूरे प्रदेश में जौनपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं नोडल अधिकारी आईजीआरएस आतिश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु आई.जी.आर.एस. सेल प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी व कार्यालय के सभी कर्मचारियों के अथक प्रयास व मेहनत से माह अक्टूबर में जनपद जौनपुर को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान (फर्स्ट रैंक ) प्राप्त हुआ है।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनसुवाई प्रणाली में जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने के लिये प्रदेश के सभी जिलों को मार्किंग प्रणाली द्वारा अंक प्रदान किया जाता है जिसमें 75 जनपदों में जौनपुर जिले ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुये प्रथम स्थान प्राप्त किया । जिले में 29 थानें हैं, जिनमें से 19 थानों को भी प्रदेश में प्रथम स्थान(फर्स्ट रैंक) प्राप्त हुआ जिसमें जनपद मुख्यालय (आईजीआरएस सेल) में नियुक्त कर्मियों के द्वारा सभी थानों का लगातार पर्यवेक्षण किया जाता है जिससे जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व ससमय किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित